सोजत में चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों को बनाया निशाना, मोबाइल शॉप में भी की चोरी

सोजत में चोरों ने एक ही रात में दो मंदिरों को बनाया निशाना, मोबाइल शॉप में भी की चोरी

sojat chori

सोजत में बढ़ रही चोरी की घटनाओं तथा पुलिस की गश्त नहीं होने पर व्यापारियों के साथ लोगों में रोष

सोजत | सोजत में पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने बुधवार रात दो मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर इन मंदिरों से दानपात्र ताेड़ कर नकदी व मूर्तियों से सोना-चांदी के आभूषण ले गए। इससे पहले मंगलवार रात को भी चोरों ने सोजत में एक मोबाइल की दुकान में घुस कर 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

सोजत में बढ़ रही चोरी की घटनाओं तथा पुलिस की गश्त नहीं होने पर व्यापारियों के साथ लोगों में रोष व्याप्त है। सोजत में हाईवे पर स्थित ईच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के घुस कर मुख्य मंदिर के ताले तोड़ चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी को भी तोड़ दिया। अलमारी से चोर काफी दस्तावेज भी ले गए, जबकि मूर्ति से 600 ग्राम चांदी के जेवरात व दानपात्र में रखे करीब 35 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। गुरुवार सुबह

भक्त मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ और सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी। बुधवार रात ही चोरों ने कृषि मण्डी रोड स्थित कर्माबाई मन्दिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने दो चांदी के छत्तर व ठाकुर जी के पहने आभूषण भी ले गए। मंदिर में पुजारी सो रहा था, लेकिन उन्हें घटना का का पता गुरुवार सुबह लगा। उधर, मंगलवार रात सोजत में जलदाय विभाग मार्ग पर स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोर ताले तोड़ कर 70 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। दुकान मालिक दिलीप कुमार ने बताया वह दिनभर का कलेक्शन कर रात्रि में सारी नकदी दुकान में ही छोड़ कर गया था। चोरों ने मौका देखते ही दुकान के ताले तोड़ कर नकदी साफ कर दी।

 

post a comment