सोजत में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक में कार्यकारिणी गठित
सोजत में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक में कार्यकारिणी गठित
सोजत | अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रिय कार्याध्यक्ष भंवरलाल चौधरी के सान्निध्य में पाचुंडा कलां में बाबा रामदेव मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष अविनाश जांगिड़ द्वारा ग्राम पाचुंडा कलां की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें एएचपी का अमराराम माहेश को अध्यक्ष, सुरेश वंदावत को उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय बजरंग
दल की कार्यकारिणी में ग्राम अध्यक्ष पप्पूराम देवड़ा, मुकेशदास, चम्पालाल गुर्जर उपाध्यक्ष, मुकेश वंदावत मंत्री, रणजीतदास को सहमंत्री, भगवानराम को अखाड़ा प्रमुख, तरूणदास को मीडिया प्रमुख मनोनीत किया गया।