6 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आज
6 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आज
न्याय आपके द्वार के तहत जिले में मंगलवार को 6 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सुमेरपुर तहसील की कोरटा, बाली की लुंदाड़ा, रानी की नीपल, मारवाड़ जंक्शन की वोपारी, सोजत की भैसाणा एवं जैतारण तहसील की डिगरना ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर शिविर आयोजित कर आमजन के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।