सवारियां भरने की होड़ में दो बसों के बीच फंसा युवक, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

सवारियां भरने की होड़ में दो बसों के बीच फंसा युवक, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

सवारियां भरने की होड़ में दो बसों के बीच फंसा युवक, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

सोजत पुलिस थाना क्षेत्र के चंडावल बस स्टैंड पर सोमवार सांय करीब साढ़े 4 बजे जैतारण से पाली जाने वाली प्राइवेट बस व जैतारण से सूरत जाने वाली रोडवेज बस के बीच में फंसने से कानाराम कुमावत पुत्र पूनाराम कुमावत निवासी चंडावल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस स्टैंड पर रोडवेज चालक घबराकर रोडवेज बस में ही छुप गया। मौके पर उपस्थित युवक अम्बालाल सरगरा ने हिम्मत दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल कानाराम कुमावत को उसी रोडवेज बस में डालकर गांव के सोजत अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि घायल युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ग्रामीण पारसमल कुमावत पुत्र पाबूराम, संजय कुमार परमार पुत्र चुन्नीलाल ने बताया कि सोमवार सांय साढ़े 4 बजे बस स्टैंड पर जैतारण से पाली की तरफ जाने वाली प्राइवेट बस आकर रूकी थी। प्राइवेट बस चालक से पार्सल लेने कानाराम कुमावत जैसे ही पीछे मुड़ा तो बस चालक ने बस को शुरू कर दी। उसी समय पीछे से रोडवेज बस जो जैतारण से सूरत चलती है। उसके चालक ने बस स्टैंड पर प्राइवेट बस से आगे लाकर खड़ी करने के चक्कर में युवक कानाराम चपेट में आ गया तथा युवक घायल होकर गिर गया। दोनों बस चालकों ने बसों को रोककर छुप गए।

post a comment