सोजत में एक बार फिर चोरी, आईओसी कॉलोनी में बंद मकान से चोर ले गए जेवरात व नकदी

सोजत में एक बार फिर चोरी, आईओसी कॉलोनी में बंद मकान से चोर ले गए जेवरात व नकदी

शहर में चोरियों की घटनाएं लगातार जारी है |

सोजत | शहर में चोरियों की घटनाएं लगातार जारी है, चोरों ने आईआेसी कॉलोनी में बंद मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात के साथ नकदी चोरी कर ले गए। घटना के दिन शुक्रवार को मकान मालिक अपने परिवार के सदस्य की आंखों की जांच करवाने के लिए जोधपुर गए हुए थे तथा पीछे से चोरों ने मकान के ताले तोड अंदर घुसे और अलमारी में से पांच तौला सोना व एक किलो चांदी के जेवरात सहित 20 हजार की नकदी चुरा ले गए मकान मालिक जब वापस सोजत पहुंचा तो उसको घर के ताले टूटे मिले।

सूचना मिलने पर सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि कंटालिया निवासी हाल आईआेसी कॉलोनी मोड भट्टा निवासी भवानीसिंह पुत्र रामसिंह ने रिपोर्ट दी की वह शुक्रवार को सुबह अपने परिवार के सदस्य की आंखों की जांच करवाने के लिए जोधपुर गए थे। पीछे से चोरों ने उसके मकान के ताले तोड़ अलमारी में रखे पांच तौले सोने के साथ एक किलो चांदी के जेवरात व 20 हजार नकद चुरा लिए|

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

post a comment