सोजत | आफरी के विद्यार्थियों ने ली मेहंदी उत्पादन की जानकारी
शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर आफरी के 20 विद्यार्थियों का दल हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत शनिवार को आफरी के विद्यार्थियों ने ली मेहंदी उत्पादन की जानकारी
शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर आफरी के 20 विद्यार्थियों का दल हरित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत शनिवार को सोजत पहुंचा। यहां खेतों में उग रही मेहंदी की फसल की जानकारी के साथ उसके पाउडर के तैयार करने के प्रोसेस के बारे में वृहद जानकारी ली। इस अवसर पर
आफरी की संगीता त्रिपाठी व डॉ. नीलम वर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम मेहंदी के खेत में पहुंच कर किसानों से उसके उत्पादन के तरीके के साथ बुआई व जुताई के बारे में विचार-विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने मेहंदी की फैक्ट्री में पत्ते से पाउडर बनकर तैयार हो रहे माल के प्रोसेसिंग को करीबी से देखा। इस दौरान मेहंदी पत्तों के क्रय एवं विक्रय की जानकारी भी कृषि मंडी में पहुंच कर ली।