कल से शुरू होगा सोजत महोत्सव, होंगे कई आयोजन
कल से शुरू होगा सोजत महोत्सव, होंगे कई आयोजन
सोजत महोत्सव समिति के तत्वावधान में 10 से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले सोजत महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को मां सेजल की पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। इस दौरान मां चामुंडा माता मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
शुभारंभ बुधवार को मां सेजल की पूजा-अर्चना के साथ
इसके अलावा शहर के सभी देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ देश में खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के बीच पूजा-अर्चना की जाएगी। समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व पालिकाध्यक्ष आनंद भाटी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह पूरे शहरवासियों का है न की किसी व्यक्ति विशेष का ओर न ही किसी संस्था का। 10 दिनों के आयोजन के दौरान शहर के 36 ही कौम के नागरिक इसमें बढ़ चढ़ कर भाग ले।
यह आयोजन सामाजिक समरसता व शहर के सुनहरे शौर्यमयी इतिहास को उल्लेखित करने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान चर्चा में तय हुआ कि शहर के सभी व्यापारी एसोसिएशन को भी आयोजन में भागीदारी निभाने के लिए निमंत्रण देकर बुलाया जाए।