सोजत | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, हुए कई कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, हुए कई कार्यक्रम
सोजत | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार सुबह 6 से 7 बजे तक स्थानीय सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल में उपखण्ड स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की गयी | जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष मांगीलाल जी चौहान व् कई लोगो व् स्कूली बच्चो ने योग किया |
भारत की पहचान कहे जाने वाले ‘योग’ का पर्व आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है. चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा
रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उत्तराखंड के देहरादून में योग किया. पीएम मोदी के साथ करीब 55 हजार लोग मौजूद रहे. इसके अलावा देशभर में कई जगह केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के मुख्यमंत्रियों, खिलाड़ी, जवान समेत अन्य हस्तियों ने योग के कार्यक्रमों में शिरकत की. योगगुरु रामदेव ने राजस्थान के कोटा में करीब 2 लाख से अधिक लोगों के साथ योग कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून में योग करते हुए वीडियो
PM @narendramodi leads a massive gathering in Yoga abhyaas at #InternationalYogaDay2018 celebration in Dehradun #IDY2018 #ZindagiRaheKhush #InternationalDayofYoga2018 pic.twitter.com/e9PRUJO9LU
— PIB India (@PIB_India) June 21, 2018