सोजत में जनप्रतिनिधियों को दी शहरी जनकल्याण शिविर की जानकारी
स्थानीयनगर पालिका सभागार भवन में शुक्रवार को 10 मई से 10 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले शहरी जनकल्याण शिविरों में होने वाले आमजन से जुड़े कार्यों की पार्षदों सहित नगर पालिका के कर्मचारियों की कार्यशाला में अधिशाषी अधिकारी सोम मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह अपने वार्ड के लोगों को इन शिविरों के माध्यम से राहत पहुंचाने का काम करें। कार्यशाला में मिश्रा ने कहा कि इन शिविरों में प्रत्येक वार्ड के लिए दिन निर्धारित है, जिसके तहत 17 जून 1999 से पूर्व कृषि भूमि पर विकसित आवासीय योजनाओं का नियमन किया जाएगा। इसके अलावा 17 जून 1999 के पश्चात मामलों में धारा 90ए के अंतर्गत कृषि भूमि के गैर कृषिक प्रयोजनार्थ उपयोग की अनुमति के लिए पट्टों का वितरण होगा। सिवाय चक जमीन पर वर्ष 2009 तक 300 वर्गगज तक अनधिकृत आवासीय निर्माणों का भी नियमन किया जाएगा। वरिष्ठ लेखाकार विजयराज मोहिल ने बताया कि इस योजना में पटवारी गिरदावर की प्रति नियुक्ति होगी। नगर पालिका की शक्तियों के तहत मास्टर प्लान में भू-उपयोग परिवर्तन, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टों का वितरण होगा। इसके अतिरिक्त भी आमजन से जुड़े विभिन्न जरूरी कार्यों को कैम्प के दौरान निबटाने का प्रयास होगा। इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि सामूहिक रूप से मिलकर कार्य करे, ताकि अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले। इस दौरान कार्यशाला में उपस्थित ने पार्षदों ने समस्याओं के अनुसार सवाल-जवाब किए।
महत्वपूर्णविषय पर आधे पार्षद ही रहे उपस्थित
10मई से प्रत्येक निकाय के वार्ड में आयोजित होने वाला शहरी जनकल्याण शिविर सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, लेकिन हैरत की बात यह रही कि इसमें सत्ता पक्ष के अधिकतर पार्षद अनुपस्थित रहे, जबकि विपक्ष के पार्षदों की संख्या ज्यादा थी। कार्यशाला करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें सत्ता पक्ष से चेयरमैन चौहान, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुंम, विकास टांक, गणपतसिंह सांखला, राजेश तंवर, दुर्गाराम घांची सहित 6 जने ही उपस्थित थे। वहीं, विपक्ष में पार्षद मोहनलाल टांक, गजेंद्र सोनी, राजकुमार टांक, विमला देवी, मनीष सोलंकी, बालमुकुंद माली संपतराज उपस्थित थे। पालिका प्रशासन की ओर से सभी को विधिवत सूचना भी भेजी गई फिर भी अधिकांश पार्षद अनुपस्थित रहे।
सोजत | कार्यशालाको संबोधित करते ईओ सोम मिश्रा।