सोजत में इतिहास संकलन समिति की बैठक संपन्न

सोजत| अखिलभारतीय इतिहास संकलन समिति की बैठक रविवार को कृषि मंडी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें सोजत के इतिहास यहां की ऐेतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इससे पूर्व फेस्टिवल ऑफ एज्युकेशन का बेस्ट अवार्ड जीतने वाले शिक्षक आेमसिंह भाटी का भी बहुमान किया गया। साथ ही सोजत के इतिहास को भविष्य में संरक्षित रखने के लिए एक पुस्तक में लिपिबद्घ करने की आवश्यकता बताई।