सोजत | सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले आज, बिरला इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 8 बजे से

सोजत | सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले आज, बिरला इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 8 बजे से

सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले आज, बिरला इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 8 बजे से

सोजत केबल नेटवर्क द्वारा आयोजित सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले आज  दिनांक 24 जून 2018 शनिवार सोजत सिटी में बिरला इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 4 बजे तक चलेंगा। जिसमे डांसर , सिंगर , एक्टर आदि अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर फाइनल के लिए सेलेक्ट किये जायेंगे।

जिसके बाद फाइनल सोजत के सिरे सिनेमा हॉल में होगा जिसमे मुख्य आकर्षक के रूप में राजस्थानी सिंगर आशा जी वैष्णव व् मुकेश चौधरी डांस प्लस 3 से होंगे | मंच का संचालन एंकर आमिर रजा करेंगे। राजतिलक फिल्म द्वारा खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया जाएगा।
हुनर को परखेंगे जज : अशोक चौहान, खुशबू चौहान,मनीष हॉपर।
यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक दिनेश राणा, हॉपर, महेंद्र जी पालरिया,अजय माली,सेल्फी बाईसा,ने दी |

post a comment