सोजत गोट टैलेंट सीजन 2 के ऑडिशन सुमेरपुर में संपन्न हुए

सोजत गोट टैलेंट सीजन 2 के ऑडिशन सुमेरपुर में संपन्न हुए

sojat got talent 222

सोजत गोट टैलेंट सीजन 2 के सेकंड ऑडिशन आज सुमेरपुर में संपन्न हुए.

सोजत केबल नेटवर्क द्वारा सोजत गोट टैलेंट सीजन 2 के  ऑडिशन सुमेरपुर के रॉयल महावीर सिनेमा में संपन्न हुए। जिसमें गोडवाड क्षेत्र के कई हुनरबाजो ने अपनी हुनर बाजी का प्रदर्शन किया। इनको जज करनें प्रकाश डांगी,दीपिका व्यास, दिनेश राणा,अजय जी ओझा, अजय माली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मुख्य अतिथि के रुप में विनोद जी मल्होत्रा,प्रकाश जी अग्रवाल एसडीओ ,धीरज जी सांखला,राहुल जी अरोड़ा,नीतू जी जैन, पीपी जी ओझा,

भंवर सिंह जी चौधरी,करण सिंह जी मेड़तिया,जोरा राम जी कुमावत नगर पालिका अध्यक्ष सुमेरपुर, रमेश जी राखेचा नगर पालिका उपाध्यक्ष और पार्षदगण पोलाराम सुथार ,चतराराम मेघवाल,महबूब खान, राकेश गहलोत , मोडाराम प्रिंटर,आदि ने अपनी उपस्थिति दी। आयोजक दिनेश राणा,मनीष हॉपर, अजय माली, सेल्फी बाईसा,सूरज गहलोत ने दी। साथ ही वीडियोस कि रिकॉर्डिंग राजतिलक फिल्म द्वारा किए गए। मंच का संचालन ऋषभ नागर द्वारा किया गया।

 

विशेष सुचना :

Sojat Got Talent season 2 के ऑडिशन होने जा रहे हैं अब आपके शहर मारवाड़ जंक्शन  मे , इस जिला स्तरीय होने वाले शो में हिस्सा लेने के लिए अभी करे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.sojatonline.com/sgt2  पर

#Audition : #MARWAR JUN.
#Address : B.R. BIRLA INTERNATIONAL SCHOOL MARWAR JUN.
#Date: 03 JUN 2018
#Time: 08:00 AM

post a comment