सोजत | बकाया छात्रवृत्ति के प्रकरणों के निस्तारण की तिथि बढाई, 11 मई तक
बकाया छात्रवृत्ति के प्रकरणों के निस्तारण की तिथि बढाई, 11 मई तक
Sojat News | निदेशालय कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा वर्ष 2017-18 की मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के लिए जिन विद्यार्थियों के Register मोबाइल से उनके छात्रवृति हेतु Objection मैसेज प्राप्त हुआ है। उनके निस्तारण के लिए विभाग ने 11 मई तक तिथि बढ़ा दी है। ऐसे विद्यार्थी महाविद्यालय में इस तिथि से पूर्व अपने आवेदन में लगे ऑबजेक्शन को ई-मित्र पर सुधार कर ऑनलाइन आवेदन फारवर्ड कर दे।