केंद्रीय विधि राज्य मंत्री आज सोजत क्षेत्र के कई गांवों में करेंगे जनसुनवाई

केंद्रीय विधि राज्य मंत्री आज सोजत क्षेत्र के कई गांवों में करेंगे जनसुनवाई

केंद्रीय विधि राज्य मंत्री आज सोजत क्षेत्र के कई गांवों में करेंगे जनसुनवाई

केंद्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी मंगलवार को प्रशासनिक अमले के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र की सोजत विधानसभा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और जनसुनवाई करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी सोजत क्षेत्र की सुरायता, धाकड़ी, धीनावास,बिलावास, रूपावास, मंडला, बासना व कुशालपुरा में जनसंपर्क

करेंगे। इस दौरान चौधरी सांसद निधि से हुए विकास कार्योंं व उनके प्रयासों से लगी सोलर स्ट्रीट लाइट व अन्य विकास कार्यो का भी लोकार्पण औऱ नई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

post a comment