सोजत में आज 5 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
![](https://sojatonline.com/wp-content/uploads/2018/06/download_2634113_835x547-m.jpg)
सोजत में आज 5 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Sojat News | सोजत शहर में बिजली लाइनो के रख-रखाव को लेकर बुधवार को शहर के फूलनारायण फीडर व नागाबेरी फीडर से जुडे क्षेत्रों में 5 व 3 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान फूलनारायण फीडर से जुड़े शहर के बागेलाव पाल, धीनावास रोड़, जोधपुर रोड़, बिलाडिय़ा गेट, जैतारणिया गेट के बाहर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी वहीं दूसरी आेर नागाबेरी फीडर से जुड़े क्षेत्र
निम्बली नाड़ी, रेंदडी रोड़, बासनी मुथा मार्ग रामनगर आवासीय क्षेत्र में दोपहर 2 से 5 बजे तक तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।