सोजत | ताश के पत्तों पर 11 जने जुआ खेलते गिरफ्तार

सोजत | ताश के पत्तों पर 11 जने जुआ खेलते गिरफ्तार

सोजत में ताश के पत्तों पर 11 जने जुआ खेलते गिरफ्तार

सोजत |स्थानीय पुलिस ने बिलाडिय़ा दरवाजे के अंदर मुखबिर की सूचना पर कैसिनो चलने की शिकायत पर शनिवार देर रात्रि एक फैक्ट्री में छापा मारकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 11 जनो को गिरफ्तार कर उनसे 5 हजार 640 रुपए की नकदी बरामद की है।  बिलाडिय़ा गेट क्षेत्र में लंबे समय से कैसिनो चलने की शिकायत थी। इसके बाद शनिवार रात्रि मुखबिर से इस जगह पर लोगों द्वारा कैसिनो में सट्टा लगाने की सूचना पर पुलिस ने रात्रि करीब 12 बजे मय जाब्ता के दबिश दी। यहां पर सुरेश, मनीष, जेठाराम, भगवानदास, पंकज, सत्यनारायण, भूपेन्द्र, मो. यासर, इरफान, चम्पालाल, शेराराम ताश के पत्तों पर जुआ खेलते नजर आए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 हजार 640 रुपए की नकदी व ताश की जोड़ी बरामद कर उन्हें जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

post a comment