सोजत | संदिग्ध परिस्थितियों में होटलकर्मी की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
संदिग्ध परिस्थितियों में होटलकर्मी की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
सोजत| थाना क्षेत्र चंडावल गांव के पास हार्इवे पर स्थित लक्ष्मी होटल पर काम करने वाले एक युवक की शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उसका शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान जयपुर के दूदू के 30 साल के सतीश पुत्र राजनाथ नट के रूप में हुई है।
होटल पर उस शाम को ही उसकी रिश्तेदार महिला आकर रुकी थी जो उसकी बहन बता रही थी। होटल पर काम करने वालों का कहना था कि उस महिला के साथ बातें करते समय सतीश की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच |