सोजत | चामुंडा मंदिर पर 15वीं बार जुलूस व भजन संध्या 5 को
सोजत | मोटर वाहन एसोसिएशन के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 अगस्त को शहर में सुख शांति व वर्षा की कामना को लेकर जुलूस व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनलाल गहलोत व उपाध्यक्ष मदनगोपाल सांखला ने बताया कि महामंडलेश्वर महेश्वरानंदपुरी जाडन, स्वामी चेतनगिरी नीलकंठ महादेव, हरिअेाम गिरी दांतिया बालाजी, पुखराजपुरी हरिअेाम गौशाला, गोविंदगिरी जोड़ भैरव चामडिय़ाक, भजनानंद मोडी महादेव मंदिर रामासनी बाला व समाजसेवी आेमप्रकाश बर्फा व फाऊलाल परिहारिया के सान्निध्य में 15वीं बार जुलूस व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
यह जुलूस बिलाडिय़ा गेट स्थित काला गौरा भैरव मंदिर
से रवाना होकर चामुंडा माता आकर विसर्जित होगा।