सोजत अस्पताल में एक सप्ताह से खराब पड़ी 108 एंबुलेंस

सोजत अस्पताल में एक सप्ताह से खराब पड़ी 108 एंबुलेंस

sojat 108

सोजत | अस्पताल में एक सप्ताह से खराब पड़ी 108 एंबुलेंस

जिले के दूसरे बड़े अस्पताल में आपातकाल में कोई घटना, दुर्घटना व प्रसव की तत्काल सूचना पर पहुंचने वाली एम्बुलेंस 108 पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है। इसका कारण है कि उसकी स्टेयरिंग फेल होने से वह खराब हो चुकी है। एम्बुलेंस के कार्मिकों ने इसका जिम्मा रखने वाले बीसीएमओ कार्यालय व कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यकारी एजेंसी ने पिछले सात दिन से खराब पड़ी एम्बुलेंस 108 को शहर से दो किलोमीटर दूर फोरलेन हाईवे पर स्थित पेट्रोल पम्प पर खड़ी करवा दी व वैकल्पिक तौर पर बगड़ी की बेस एम्बुलेंस से काम चलवा रहे हैं। वहीं सोजत की

बेस एम्बुलेंस को जैतपुर भेज दिया गया है। इतना सबकुछ होने के बावजूद भी न तो बीसीएमओ कार्यालय ध्यान दे रहा है न ही कम्पनी के संचालक। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।

बगड़ी से खामियों वाली बेस एम्बुलेंस बुला कर चला रहे हैं काम, पेट्रोल पंप पर खड़ी है खराब हुई एंबुलेंस

बोला ठीक होने के लिए गई है, खड़ी कर दी पेट्रोल पम्प पर

बीसीएमओ कार्यालय ने जब कार्यकारी एजेंसी से एम्बुलेंस 108 को ठीक करने के लिए कहा तो एजेंसी ने बताया कि एम्बुलेंस ठीक होने के लिए पिछले सात दिनों से गैरेज में खड़ी है। जैसे ही तैयार हो जाएगी उसे ऑन रूट कर दिया जाएगा। जबकि एजेंसी ने एम्बुलेंस को पेट्रोल पम्प पर खड़ा कर दिया।

बेस एम्बुलेंस में नहीं है ऑक्सीजन की सुविधा

कार्यकारी एजेंसी ने बगड़ी से खामियों वाली बेस एम्बुलेंस को सोजत भेज दिया है। इस एंबुलेंस में न तो ऑक्सीजन सिलेंडर काम करता है व न ही स्टेपनी है। इसके अलावा सोजत की बेस एम्बुलेंस को कंपनी ने अपनी सुविधा के अनुसार उसे जैतपुर भेज दिया है, जबकि यह एम्बुलेंस 108 के साथ ही काम करती है।

जल्द तैयार करवाई जाएगी एम्बुलेंस 108

इसके लिए कार्यकारी एजेंसी को पत्र लिखकर लगातार रूप से उनके संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की जा रही है। प्रयास होगा कि जल्दी ही एम्बुलेंस को तैयार कर पुन: ऑन रूट करवाया जाए। -डॉ. जस्साराम चौधरी, बीसीएमओ, सोजत

 

post a comment