सियाट गांव में हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

सियाट गांव में हुई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

समीपके सियाट गांव में बुधवार को सीरवी समाज की नव निर्मित बडेर में आईमाताजी सहित गजानंद,गौरा भैरू, हनुमान, राम, लक्ष्मण, सीता देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के सानिध्य में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। आचार्य गजेंद्र दवे, ग्रामाचार्य देवेंद्र व्यास सहित 21 पंडितों ने विधिविधान पूर्वक हवन में पूर्णाहुति सहित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाई। आयोजन को लेकर अल सुबह से ही बढ़ेर स्थल पर समाज के लोग एकत्रित हुए। धर्मगुरु दीवान के सानिध्य में प्रात: पूजन,मूर्ति पाठ,मूर्ति प्रतिष्ठा,दंड कलश का स्थापन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मगुरु दीवान ने कहा कि जिस स्थान पर देवी-देवताओं की आस्था के साथ नियमित पूजा-अर्चना की जाती है। वहां किसी प्रकार का संकट नहीं रहता खुशी का माहौल रहता है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चुन्नीलाल सीरवी बोरनड़ी ने किया। सामूहिक प्रसादी के साथ गत 9 दिनों से चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का समापन हुआ।

इनकाहुआ सम्मान : समारोहमें सेवानिवृत्त आईजी पुखराज चोयल, पूर्व विधायक देसूरी लक्ष्मी बारूपाल, सियाट सरपंच किरण सोनी, सवराड़ सरपंच कैलाश सांवलोत, मांडा पूर्व सरपंच रणजीतसिंह, सीरवी समाज नशा मुक्ति के राष्ट्रीय संयोजक गोपाराम सीरवी, सांसद पी.पी.चौधरी के प्रतिनिधि सहित देशभर से आए समाज के अध्यक्ष, सचिव, जनप्रतिनिधियाें भामाशाहों का सम्मान किया गया।

इनकारहा सहयोग : सियाटबडेर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर यहां चल रहे आयोजन में अध्यक्ष देवाराम सोलंकी, उपाध्यक्ष बाबूलाल आगलेचा, सचिव हिम्मताराम आगलेचा, सह सचिव उम्मेदराम परिहार, कोटवाल भूराराम गहलोत, सह सचिव खेताराम गहलोत, कोषाध्यक्ष लकाराम बर्फा, मिश्रीलाल गहलोत, छोगाराम आगलेचा, हेमाराम गेहलोत आदि ने सहयोग दिया।

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हुए कई आयोजन

प्राण-प्रतिष्ठासमारोह में हेलिकाॅप्टर से बडेर सियाट गांव में पुष्पवर्षा की गई। हेलिकाॅप्टर ने सियाट गांव बडेर पर सात बार चक्कर लगाया। पुष्पवर्षा देखने के लिए ग्रामीण मकान की छत्त पर खड़े हो गए। समारोह में कई धार्मिक आयोजन हुए।

सोजत रोड. मंदिर पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई।

post a comment