सोजत | ओस की बूंदें बनने लगी बर्फ, न्यूनतम तापमान पहुंचा माइनस 0.4 डिग्री पर,
ओस की बूंदें बनने लगी बर्फ, न्यूनतम तापमान पहुंचा माइनस 0.4 डिग्री पर
सोजत | मंगलवार को लगातार तीसरे दिन पारा जमाव बिंदु के नजदीक रहने से सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। न्यूनतम तापमान माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट से सर्दी के तेवर और तेज हो गए हैं, जिले भर में लगातार तीसरे दिन भी जगह-जगह ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई, कड़ाके की पड़ रही सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है। सर्दी के कारण शाम को जल्द ही लोग घरों में दुबकने लगे है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि यहां सर्दी की दस्तक पहले से ही हो गई थी. लेकिन फरवरी में पहली बार रविवार को पारा जमाव बिंदु पर चले जाने के बाद से ही मौसम अचानक बदल गया है। माउंट आबू में अलसुबह कोहरा छाया रहा। वहीं जिलेभर में दिनभर चली शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो गया पाली में गिरे तापमान के कारण सुबह लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा, वहीं लोग भी दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे।
जनवरी शीतलहर ने लोगों को झकझोरा
पाली में गिरे तापमान का असर समूचे जिले में नजर आ रहा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में सवेरे कोहरा छाया रहा। वहीं शीतलहर ने लोगों को ठिठुरा दिया है। इससे देर सुबह तक शहरवासी बिस्तर में ही दुबके रहे।
31 जनवरी के पास पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, बादल छाए रहेंगे
मौसम विशेषज्ञ गोरधनसिंह का कहना है कि अभी तीन दिन तक सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। 31 जनवरी के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके बादल छाएंगे व पारा कम होने की संभावना है। सर्द हवा चलने से शहरवासियों को दिन में ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
तीन दिन से जमाव बिंदु पर तापमान
आगे क्या
तीन दिन जमाव बिंदु के आसपास रह सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तापमान में गिरावट जारी रहेगी. उत्तरी हवा का दबाव बने रहने से न्यूनतम तापमान तीन दिन तक जमाव बिंदू के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी बढ़ने की वजह है जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत में कई स्थानों पर बर्फ बारी और उत्तरी हवा का दबाव बढ़ना है।