शीतला माता मंदिर के शिखर पर चढ़ाई ध्वजा
शीतला माता मंदिर के शिखर पर चढ़ाई ध्वजा
सोजत | नगरकी आराध्य देवी शीतला माता के मन्दिर शिखर की 10 वीं प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ महोत्सव पर शिखर ध्वजा के लाभार्थी बर्फा सीरवी परिवार द्वारा गाजे-बाजों के साथ मंगलवार को ध्वजा फहराई गई। गाजे-बाजों के साथ जुलूस के रूप में स्थानीय चौधरियों के बास से श्रद्घालु रवाना हुए। इस दौरान पूरे रास्ते मां शीतला के जयकारे गूंजते रहे। इस अवसर पर पंडित पांचाराम जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बर्फा परिवार के कानाराम, आेमप्रकाश बर्फा के करकमलों द्वारा पूजा अर्चना के बाद शिखर पर ध्वजा फहराई।