सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले रविवार को सोजत सिटी के बिरला इंटरनेशनल स्कूल में हुआ संपन्न ।

सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले रविवार को सोजत सिटी के बिरला इंटरनेशनल स्कूल में हुआ संपन्न ।

sojat got talent 2 semi final

सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले रविवार को सोजत सिटी के बिरला इंटरनेशनल स्कूल में हुआ संपन्न ।

सोजत केबल नेटवर्क द्वारा आयोजित सोजत गोट टैलेंट 2 का सेमी फिनाले रविवार को सोजत सिटी के बिरला इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुए। जिसमे डांसर , सिंगर , एक्टर आदि अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया।ऑडिशन का संचालन होस्ट आमिर रजा ने किया। इन को जज करने मे अशोक चौहान,दिनेश राणा, मनीष हॉपर,ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अथिति के रूप में डिआर सिधंल,अदिति परिहार,मनीष पालरिया,मोहन जाट,आनंद जी भाटी,विशाल कांकलिया, राकेश पंवार, अर्जुन गहलोत,भरत जी वैष्णव, हेमंत सिंघवी, दीपक पंवार,विमल भाटी मदन जी आदि ने अपनी उपस्थिति दी। साथ ही WDC ग्रुप मेंबर विनोद गहलोत लेखराज गहलोत हितेश सिंगाड़ियां,अनमोल,भरत,सो़टू गहलोत, सुरज गहलोत, दिनेश राणावत, आदि मौजूद थे। यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक दिनेश राणा,मनीष हॉपर, महेंद्र जी पालरिया,अजय माली,सेल्फी बाईसा ने दी |

post a comment