साढ़े चार माह बाद भी नहीं खुला हत्या का राज, जांच टीम बदलवाकर कार्रवाई कराएंगे
साढ़े चार माह में अभी तक मामले की गुथी को पुलिस सुलझा नहीं पाई है। इसको लेकर एसपी से बात कर एवं जांच टीम बदलवाकर कार्रवाई कराएंगे।
पिछले वर्ष 30 नवंबर 2017 को कस्बे के नरसिंहपुरा चौराहे के पास चेलावास निवासी युवक जीवाराम पुत्र नगाराम सीरवी की नृशंस हत्या के बाद आज साढ़े चार माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, इसी मामले में अनुसंधान के दौरान पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाए गए एक अन्य अधेड़ मदनलाल सैन की भी संदिग्ध मौत हो गई इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई जिसके चलते हत्याकांड की जांच ठंडे बस्ते में चली गई, गौरतलब हैं कि चेलावास निवासी युवक जीवाराम का लहुलुहान हालत में 30 नवंबर को नरसिंगपुरा फाटक के निकट शव मिला था।
5 दिसंबर तक हत्या का राज नहीं खुलने पर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हेमंत चौधरी गादाना के साथ प्रतिनिधि मंडल और मृतक के परिजन ने थाने पहुंचकर शीघ्र आरोपियों को पकडऩे की मांग की थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने भी मारवाड़ जंक्शन पहुंचकर थानाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए तथा टीम गठित की गई। इसी मामले में शक के आधार पर स्थानीय निवासी मदनलाल सैन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।
पूछताछ के बाद शाम को पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन रात को उसकी संदिग्ध मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने इसे विषाक्त पदार्थ के सेवन द्वारा आत्महत्या का मामला माना गया। लेकिन मदनलाल सैन की मौत के पीछे की गुत्थी भी नहीं सुलझी हैं। वही इस संदिग्ध मौत के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई तथा जीवाराम हत्याकांड के मामले मे अनुसंधान में पुलिस को कोई सफलता अभी तक नहीं मिली हैं। मामले में कोई ठोस सबूत ना होने के कारण राज खुलने में समय लग रहा है।
इस मामले में पुलिस के पास पुख्ता सबूत ना होने के कारण मामले में अभी जांच की जा रही है। इसकी जांच मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी द्वारा की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। भोमाराम, डीवाईएसपी सोजत
सीरवी समाज के लोगों के साथ जो घटनाएं हो रही है उसको लेकर पुलिस ढिलाई बरत रही है। समाज उसको बर्दाश्त नहीं करेगा। चन्दाराम भायल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अभा सीरवी समाज महासभा
ऑफिस एवं थाने के चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक मेरे भाई को न्याय नहीं मिला है। आरोपी खुलेआम घूम रहे है। जल्द उनको गिरफ्तार करना चाहिए। त्रिलोकराम चौधरी, मृतक का भाई