स्कूलों में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर शौचालय तो हैं, लेकिन बाथरूम कहीं नहीं

स्कूलों में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर शौचालय तो हैं, लेकिन बाथरूम कहीं नहीं

शिक्षाविभाग की ओर से 15 मई से 17 जून तक शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम तो तय कर लिया, लेकिन शिविर स्थलों पर अव्यवस्थाओं की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा। एक तरफ शिक्षक ग्रीष्मावकाश का हवाला देते हुए आवासीय शिविर का विरोध कर रहे हैं, वहीं विभाग की ओर से शिविर को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। हैरत की बात तो यह है कि विभाग ने जिन स्कूलों को आयोजन स्थल बनाया गया है उन स्कूलों में शौचालय की तो व्यवस्था है, लेकिन नहाने की सुविधा नहीं होने से महिला शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर महिला शिक्षक अपने संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से अधिकारियों तक अपनी बात तो पहुंचा रही है, लेकिन इसे लेकर विभाग खुद असमर्थ है।

तीनचरणों में होंगे जिले में शिविर

शिक्षाविभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 से 20 मई, 22 से 27 मई 29 से 3 जून तक तीन चरणों में आवासीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के करीब 5 हजार शिक्षक भाग लेंगे। इसमें एक ही शिविर स्थल पर चार विषयों का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाएगा।

एकस्थल पर 100 शिक्षक रहेंगे

जिलेके दस ब्लॉकों में आयोजित होने वाले इन आवासीय शिविरों में एक शिविर स्थल में 100 शिक्षक रहेंगे। इनमें करीब 20 शिक्षिकाएं भी एक शिविर में रहेंगी। उनके लिए सुबह नहाने को लेकर कोई सुविधाएं नहीं है। हालांकि एक दो स्थानों पर छात्रावासों में शिविर स्थल होने के चलते उन शिविरों में रहने वाले संभागियों को जरूर थोड़ी राहत मिलेगी।

^आवासीय शिविर को लेकर महिला शिक्षिकाओं के बार-बार पत्र रहे हैं। उनको शिविर में रहने को लेकर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए था। -अमरजीतसिंहराठौड़, जिलाध्यक्ष, शिक्षक संघ राष्ट्रीय

^शिविर में किसी भी शिक्षक को परेशानी नहीं होगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार महिला शिक्षिकाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी अगर कोई परेशानी होती है तो तुरंत ही समाधान किया जाएगा। -गोरधनलालसुथार, डीईओ, प्रारंभिक

इन स्थानों पर शिविरों का आयोजन

जैतारण: जैतारणलांबिया

रायपुर: बरपिपलियां

रोहट: जेतपुररोहट

बाली: बालीबेड़ा

सुमेरपुर: सुमेरपुरदुजाना

पाली: खैरवागुंदोज

मारवाड़जंक्शन : सिणगारीदेवली आऊवा

सोजत: सांडियासोजत

रानी: खौड़बिजोवा

देसूरी: नोडलसादड़ी।

post a comment