सोजत | विधायक आगरी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओ ने किया रक्तदान ,व् विधायक आगरी ने की कई घोषणाए
सोजत | विधायक संजना आगरी के जन्म दिवस के उपलक्ष में बुधवार को भा ज पा कार्यकर्ताओ ने रक्त दान किया | इस मोके पर आगरी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की शेत्र के विकास में कोई कसर नही रखी जाएगी | आगरी ने राजकीय चिकित्सालय में एक एम्बुलेंस के साथ सोजत कॉलेज में सीसी टीवी कैमरे के आलावा शहर के बालिका उ च मा वि में दो कक्षा कक्ष , प्रत्येक ग्राम पंचायत जहा पर विधायक कोष से कोई कार्य नही हुआ , वहा पर पांच लाख रूपये की स्वीक्रति , इसके साथ राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरडावा में दो कक्षा कक्ष सोजत रोड कस्बे में सीसी टीवी कैमरे व् शेष ग्राम पंचायतो में गोरव पथ बनाने की घोषणा की | और उन्होंने विश्वास दिलाया की अगले 8 – 9 माह में इन कार्यो को पूरा करवा दिया जायेगा |
फोटो : सोजत ऑनलाइन