RSS की नई योजना, ‘अपार्टमेंट प्रमुख’ करेंगे घर-घर जाकर प्रचार

RSS की नई योजना, ‘अपार्टमेंट प्रमुख’ करेंगे घर-घर जाकर प्रचार

RSS की नई योजना, ‘अपार्टमेंट प्रमुख’ करेंगे घर-घर जाकर प्रचार.

शहरी क्षेत्रों में विस्तार के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने नई रणनीति अपनाई है जिसके तहत अलग-अलग शहरों में रिहायशी सोसाइटी को प्रचार का केंद्र बनाया जाएगा. यानी ग्रामीण और सेमी-अर्बन क्षेत्रों से निकलकर RSS के प्रचारक अब बड़े शहरों की सोसाइटी में हर दरवाजे तक पहुंचेंगे.

Door to Door प्रचार की इस योजना को बढ़ाने के लिए बाकायदा ‘प्रमुख Apartments ‘ नियुक्त किए जाएंगे, जो लोगों तक संघ का संदेश पहुंचाएगा. ये प्रमुख घर-घर जाकर अपनी सोसाइटी या अपार्टमेंट में लोगों तक संघ के विचारों को पहुंचाएंगे और उन्हें अपने साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे.

अंग्रेजी अखबार Indian express की खबर के मुताबिक, संघ के प्रचार की इस शहरी योजना के तहत दिल्ली, नोएडा, बंगलुरु, लखनऊ, आगरा, मेरठ और गुड़गांव जैसे शहरों में जहां अपार्टमेंट्स और सोसाइटी कल्चर है, वहां प्रमुख नियुक्त किए जाएंगे. अकेले राजधानी दिल्ली में ऐसी 50 Society चिन्हित की गई हैं, जहां प्रचार प्रमुखों की नियुक्तियां की जाएंगी.

post a comment