सांडिया में आवासीय शिविर शुरू

सांडिया में आवासीय शिविर शुरू

सोजत | समीपवर्तीसांडिया ग्राम के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसआईक्यूई का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ। प्रधानाचार्य चूनाराम मकवाना ने बताया कि शिविर में 78 संभागी भाग ले रहे है। जिसके तहत जिलाप्रभारी डॉ स्नेहलता शर्मा ने सोमवार को शिविर का अवलोकन कर व्यवस्थाआें पर संतोष जताया।

post a comment