सोजत में रैगर समाज के चुनाव आज कल

सोजत में रैगर समाज के चुनाव आज कल

सोजत | जयश्री गंगा मैया जटिया रैगर समाज विकास समिति सोजत सिटी के आयोजित होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। जबकि मतदान रविवार को संपन्न होगा। चुनाव अधिकारी मनोहर पालडिया ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 से 10 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। वहीं 10 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जाएंगे। 11 से 12 बजे तक निर्देश पत्रों की जांच वापसी के साथ 1 बजे सूची प्रकाश की जाएगी |

post a comment