रीट प्रथम लेवल में 1989 व द्वितीय लेवल में 10 हजार अभ्यर्थी आए 25 केंद्रों पर

रीट प्रथम लेवल में 1989 व द्वितीय लेवल में 10 हजार अभ्यर्थी आए 25 केंद्रों पर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट का आयोजन रविवार को जिले के 35 केंद्रों पर किया गया। रीट की प्रथम पारी में हुई द्वितीय लेवल की परीक्षा में 11232 में से 10180 अभ्यर्थियों ने पेपर हल किया, वहीं दूसरी पारी में हुई प्रथम लेवल की परीक्षा में 2240 में से 1989 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। रीट को लेकर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। शहर समेत जिले में हुई रीट में सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक माहौल रहा। रीट देने के बाद कई अभ्यर्थियों ने बताया कि द्वितीय लेवल में अंग्रेजी व साइको के प्रश्न काफी कठिन रहे। कई अभ्यर्थियों के चेहरे पर रीट देने के बाद खुशी नजर आई। रीट के जिला समन्वयक डॉ. डीआर जॉनसन ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक रही। रीट के लिए पाली में 25, सोजत में 5 और फालना में 5 केंद्र खोले गए थे।

फलौदी के कैदी ने भी दी बांगड़ कॉलेज में रीट: बांगड़ कॉलेज में रीट की परीक्षा देने के लिए फलौदी के कैदी मनाेहर भी दाे पुलिस कांस्टेबल के साथ पहुंचा। पुलिस कांस्टेबल ने केंद्र में प्रवेश दिलाने के साथ कैदी को परीक्षा दिलवाई।

प्रथम लेवल में 251, तो द्वितीय लेवल में 1052 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

जिला समन्वयक डॉ. जॉनसन ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर हुई रीट के प्रथम पारी में द्वितीय लेवल की परीक्षा में 1052 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पारी में हुई प्रथम लेवल की परीक्षा में 251 अभ्यर्थियों ने रीट नहीं दी।

post a comment