रीट में प्रथम लेवल में 2240 व द्वितीय लेवल में 11232 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

रीट में प्रथम लेवल में 2240 व द्वितीय लेवल में 11232 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

11 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट को लेकर परीक्षार्थियों को निर्देश जारी किए गए हैं। जिला बोर्ड प्रतिनिधी डाॅ. देवाराम ने बताया कि इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला/काला बाॅल पेन, कोई एक मान्य फोटो युक्त मूल पहचान-पत्र तथा उसकी स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, केल्कुलेटर, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टोप्स, लोकेट, पर्स, हैंडबैग, डायरी, इत्यादि लाना वर्जित है। डॉ. जानसन ने बताया कि यदि परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात अर्थात प्रथम पारी में 10 बजे तथा द्वितीय पारी में उपरांत 2.30 बजे के पश्चात परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी। परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएंगी। डाॅ. देवाराम ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विशेष निगरानी रखने के लिए चार केंद्रों के बीच एक उडऩदस्ते का भी गठन किया गया है। जिसका प्रभारी आरएएस अधिकारी होगा। साथ ही प्रत्येक निजी विद्यालय व महाविद्यालय में सरकारी सहायक केन्द्राधीक्षक को नियुक्त किया है।

11 फरवरी को परीक्षा, यहां हाेंगे सेंटर

पाली शहर में 25 केन्द्र, सोजत उपखण्ड में 5 केंद्र व फालना में 5 केंद्रों पर प्रथम पारी में प्रातः 10 से 12.30 बजे तक लेवल 2 में 11232 परीक्षार्थी व द्वितीय पारी दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक में पाली शहर में 5 परीक्षा केंद्रों पर लेवल 1 में 2240 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाएंगी।

post a comment