इस बार 7 दिसंबर को राजस्थान की जनता फिर से एक बार चुनेगी अपनी सरकार। आप इस बार किसको चुनेंगे?
सोजत के चुनावी रण में किसे चुनोगेआप
इस बार 7 दिसंबर को राजस्थान की जनता फिर से एक बार चुनेगी अपनी सरकार। आप इस बार किसको चुनेंगे?
Ticket बंटते ही अब राजस्थान में चुनावी रंग दिखने लगे हैं टिकट पाकर खुशी से झूमते हुए प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं जयपुर में जिला कलेक्ट्री में नामांकन दाखिल करने के लिए आए प्रत्याशियों का अजीब नजारा देखने को मिला रहा है. कोई हाथी पर आया तो कोई घोड़ा पर आया तो कोई ऊंट पर आया.
आमेर से विधायक नवीन पिलानिया हाथी लेकर नामांकन के लिए पहंचे. वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी यानी राजपा से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. मगर राजपा का बीजेपी में विलय हो गया तो अब यह हाथी पर सवार होकर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर आमेर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं नामांकन भरने के लिए वह जयपुर कलेक्ट्री में हाथी लेकर पहुंचे.