वोपारी में जमीन विवाद को लेकर राजपूत समाज आक्रोशित, सभा कर कहा-20 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन
सिरियारीके निकट वोपारी गांव में विवादित जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। शुक्रवार को कांठा क्षत्रिय राजपूत समाज की ओर से वोपारी गांव में सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े राजपूत समाज के नेताओं ने भी भाग लिया। सम्मेलन के दौरान निर्णय लिया गया है कि वोपारी गांव देवभूमि को मुक्त कराने तथा अवैध रुप से कब्जा कर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 20 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। समाज के नेताओं ने कहा कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं की तो राजपूत समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूर्व जिला प्रमुख खुशवीरसिंह जोजावर कांग्रेस नेता खेतसिंह मेड़तिया ने माहौल को शांतिपूर्ण रखने में सहयोग दिया। सम्मेलन को झीतड़ा कूबाजी पीठाधीश्वर वासुदेव महाराज, समता रामजी महाराज, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपालसिंह मकराना, प्रदेश कांग्रेस के सचिव खेतसिंह मेड़तिया, पूर्व विधायक प्रमुख खुशवीरसिंह, मारवाड़ जंक्शन प्रधान सुमेरसिंह कुंपावत, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा, सेवानिवृत तहसीलदार सूरजपालसिंह, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष समुंदरसिंह बांता, पूर्व प्रधान पुष्पेंद्रसिंह आऊवा, करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजयपालसिंह हेमावास, जितेंद्रसिंह उदावत गुड़ा रामसिंह, महिपालसिंह वोपारी, भामसं जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि ने भी संबोधित किया। वोपारी में स्थित जमीन पर डोली बनाम आसन की भूमि तथा मन्दिर दर्शन का मामला है। राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि गत दिनों सिरियारी थाने के वोपारी गांव में दीनानाथ नाम के व्यक्ति द्वारा मठ की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर दिया गया जिस पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। प्रशासन ने राजपूत समाज को 20 दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान कुछ लोगों ने उग्र होने का प्रयास भी किया, मगर कांग्रेस नेता खेतसिंह मेड़तिया ने समझाइश से इनको रोका। इससे अधिकारियाें ने भी राहत की सांस ली।
पुलिसप्रशासन रहा अलर्ट
शुक्रवारको राजपूत समाज के सम्मेलन को देखते हुए वोपारी गांव में प्रशासन अलर्ट रहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा, उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा, सोजत जैतारण वृत्ताधिकारी, पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित काफी पुलिसकर्मियों का जाप्ता मौजूद रहा।
लंबेसमय से चल रहा है जमीन का विवाद
उल्लेखनीयहै कि वोपारी गांव में राजपूत समाज तथा नाथ संप्रदाय के बीच आसन मठ की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में दोनों पक्षों के बीच पूर्व में कई बार झगड़े हुए, जिनके मामले पुलिस और कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को राजपूत समाज ने देवभूमि मुक्ति एवं संरक्षण की बात कही गई। साथ ही मठाधीश का चयन करने तथा उसके संरक्षण की व्यवस्था करने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि मठाधीश बनने के लिए व्यक्ति का ब्रह्मचर्य होना जरूरी है।
मारवाड़ जंक्शन | वोपारीगांव में राजपूत समाज के सम्मेलन में उपस्थित संत समाजबंधु।