40 साल से बने आशियाने तोड़ने के नोटिसों से खफा ग्रामीण कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचे, न्याय मांगा

40 साल से बने आशियाने तोड़ने के नोटिसों से खफा ग्रामीण कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचे, न्याय मांगा

सोजत तहसील के खारिया सोढ़ा गांव में बरसों से बने आशियानों को तोड़ने के लिए लगातार दिए जा रहे नाेटिसों के खिलाफ पीड़ित परिवारों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे 40 साल से रह रहे हैं। उनके पास पुख्ता सबूत होने के बाद भी मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर उनको भयभीत किया जा रहा है।

कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि करीब 40 साल से गरीब, मजदूर तथा कमजोर वर्ग के लोग अपने कच्चे-पक्के मकान तथा बाड़ा बनाकर वहां रहते थे। उनके पास इसके पर्याप्त सबूत भी है, मगर राजस्व अधिकारी तथा पटवारी ने कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में आते हुए उनके मकानों को अतिक्रमण की श्रेणी में माना जा रहा है। उनको कई दिनों से नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

post a comment