सोजत में बाइक की डिग्गी से 25 हजार से भरा बैग चोरी
शहर की एक बैंक के बाहर खड़ी बाइक से चोर डिग्गी में से 25 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कर ले गए। चोरों ने बैग से रुपए निकालकर कुछ ही दूरी पर फेंक दिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। शनिवार तक पुलिस ने पीड़ित को जांच के नाम पर अटकाते हुए मामला ही दर्ज नहीं किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती शिवपुरा ग्राम के असकर अली पुत्र इस्माइल खान ठेकेदारी का कार्य करता है। उसने शुक्रवार को काका चौराहे पर स्थित पीएनबी की शाखा से 25 हजार रुपए की राशि निकाल कर अपने बैग में रख दी और बैंक से बाहर आकर बैग को बाइक की डिक्की में रखकर रवाना हो गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद वह हाईवे पर कुछ देर के लिए रुका तो उसने देखा कि डिक्की में रखा बैग पार हो गया है। वह वापस बैंक पहुंचा तथा आसपास पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं लगा। कुछ देर बाद किसी व्यक्ति को वह बैग मिला। बैग से नकदी गायब थी तथा कागजात यथावत मिले। अपनी पीड़ा को लेकर पुलिस के पास भी गया आेर रिपोर्ट भी पेश की, लेकिन पुलिस वालों ने उसे जांच के नाम पर अटकाते हुए पीडि़त को समझाबुझा कर रवाना कर दिया।
पुलिस की कोशिश में कोई कमी नहीं है
इस तरह की वारदातों को लेकर पुलिस गंभीर है तथा रात्रि के साथ दिन में भी बैंकों सहित सार्वजनिक जगहों पर उपलब्ध जाब्ते से गश्त की जाती है। पीएनबी के बाहर जो नकदी से भरा बैग गायब हुआ है। उसमें चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने बैंक के साथ उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी है तथा कुछ संदिग्धों पर भी नजर है। उम्मीद है कि चोर जल्दी ही पकड़ में आएंगे। -सवाईसिंह सोढ़ा, सीआई, पुलिस थाना, सोजत
पहले की चोरियों का भी नहीं खुला राज
शहर में बैंक के बाहर से लोगों के रुपए से भरे बैग अथवा थैला पार होने की कई घटनाएं हो चुकी है। मगर इनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लगी है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगों में रोष व्याप्त है।
Danger Zone of city