सोजत कृषि मंडी में काश्तकारों के बोरे हटाने से रोष
स्थानीय कृषि उपज मंडी में बिकने के लिए आए किसानों के मेहंदी जिंस के बोरे मंडी प्रशासन द्वारा हटाने से किसानों सहित स्थानीय दलालों व हमालों ने जताया है। कृषि मंडी दलाल क वर्ग के अध्यक्ष मदन छोटेवाला ने बताया कि मंडी में प्लेटफार्म पर पड़े मेहंदी बोरों को हटाने के कारण किसानों को उन्हें परिवहन कर दूसरी जगह ले जाने में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाता है। इस समय मेहंदी की बिकवाली अधिक है, लेकिन बोरों को हटा कर प्लेटफार्म खाली करने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। मजदूरों के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है। इधर, मंडी प्रशासन का कहना है कि उन्होंने नियम के तहत यार्ड खाली करवाए हैं।