ठेकेदार ने जेसीबी से रेलवे सिग्नल कैबल काटी, 3 घंटे तक ब्यावर से सोजत रोड तक ट्रेनें प्रभावित

ठेकेदार ने जेसीबी से रेलवे सिग्नल कैबल काटी, 3 घंटे तक ब्यावर से सोजत रोड तक ट्रेनें प्रभावित

बर कस्बे में रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रही ठेकेदार फर्म की लापरवाही के चलते शनिवार को जयपुर अहमदाबाद रूट पर लगभग 3 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने रेलवे को बिना सूचना दिए इसकी खुदाई शुरू की थी। इस दौरान जेसीबी से खुदाई के दौरान रेलवे की सिग्नल कैबल कट गई। कैबल कटने से सेंदड़ा से सोजत रोड तक पूरा सिग्नल सिस्टम बंद हो गया। इससे अहमदाबाद-दिल्ली का रेल यातायात 3 घंटे के लिए थम गया। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग निर्माण की खुदाई के दौरान सिग्नल की 24 कोर की कैबल क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे तीन पैसेंजर एक्सप्रेस रेलगाडिय़ां प्रभावित हुईं। आरपीएफ ने बताया कि गाड़ी संख्या 19707 अरावली एक्सप्रेस बांद्रा से जयपुर, 54805 अहमदाबाद से जयपुर, 15014 रानीखेत एक्सप्रेस काठ गोदाम से जैसलमेर जाने वाली तीनों पैसेंजर ट्रेनों को बर-हरिपुर रेलखंड के बीच रोकना पड़ा। लगभग 3 घंटे तक रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने सिग्नल लाइन को दुरुस्त करने के बाद पुनः रेलगाडिय़ों का संचालन शुरू किया। रेलवे पुलिस ने जेसीबी मशीन एवं चालक गोविंदराम माली को हिरासत में लेकर रेलवे चौकी सोजतरोड ले गई। कार्रवाई के बाद चालक गोविंदराम माली को जमानत पर छोड़ दिया तथा जेसीबी मशीन को सीज किया। रेलवे पुलिस ने जेसीबी चालक गोविंदराम माली एवं सुपरवाइजर उस्मान ख्वाजा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

ठेकेदार फर्म ने बांट दिया काम, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं

बताया जाता है कि इसका ठेका किसी अन्य फर्म के नाम पर है। फर्म ने छोटे-छोटे ठेकेदारों को यह काम बांट दिया। मौके पर उसकी मॉनिटरिंग भी नहीं है और मनमर्जी से लोग काम कर रहे हैं। इसी के चलते यह परेशानी हुई। रेलवे पुलिस ने भी ठेकेदार फर्म पर कार्रवाई के बजाय मौके पर कार्यरत लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई कर इतीश्री कर ली।

post a comment