अजमेर के पास डम्पर व रोडवेज की टक्कर में सोजत के किशोर की मौत
अजमेर के पास डम्पर व रोडवेज की टक्कर में सोजत के किशोर की मौत
सोजत | अजमेर के पास तबीजी सरहद में रविवार सुबह हुए रोडवेज व डम्पर की टक्कर में सोजत के एक किशोर की मौत हो गई। जबकि उसके पिता की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें अजमेर से जयपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में मृतक की मां के भी फ्रेक्चर हुआ है। जानकारी के अनुसार शेखों के बास निवासी मोहम्मद सईद 50 पुत्र अहमद नूर शेख, उनकी प|ी शाहिरा 40 व उनका पुत्र जीशान 17 व अन्य परिजन रविवार सुबह रोडवेज की पाली-भरतपुर रोडवेज से अजमेर गए थे। इस बस की अजमेर के पास तबीजी सरहद में डम्पर से टक्कर हो गई। इसी हादसे में यह परिवार भी चपेट में आया व गंभीर रूप से सभी लोग घायल हो गए। हादसे में जीशान की मौत हो गई व इसके पिता सईद की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया।