जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश का दौर जारी, सोजत में हुई 5 एमएम बारिश
जिले में लगातार दूसरे दिन बारिश का दौर जारी, सोजत में हुई 5 एमएम बारिश
जिले में मानसून ने दस्तक दे दी। गुरुवार को मानसून की पहली बारिश हुई। जिले में लगातार दूसरे दिन देसूरी, मारवाड़ जंक्शन, बाली व जैतारण सहित कई स्थानों पर बारिश हुई। जैतारण में दोपहर में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से उठा ये मानसून पूर्वी राजस्थान में अगले 4-5 दिन सक्रिय रहेगा। इधर, शहर में गुरुवार की शाम करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जिले में बारिश का दौर जारी रहेगा।