सोजत | ट्रैक्टर चोरी कर विरावास लाए चोर, एक-एक पुर्जा अलग कर दिया

सोजत | ट्रैक्टर चोरी कर विरावास लाए चोर, एक-एक पुर्जा अलग कर दिया

sojat city

सोजत | ट्रैक्टर चोरी कर विरावास लाए चोर, एक-एक पुर्जा अलग कर दिया

गत 29 मई काे अजमेर जिले के टाटगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ाखेड़ा गांव से चोरी हुआ ट्रैक्टर व पानी का टैंकर सोजत क्षेत्र के विरावास गांव में मिला है। सोजत पुलिस ने चाेरी हुआ ट्रैक्टर मय टैंकर को बरामद कर लिया और घटना को अंजाम देने के आरोप में चार लोगों को पकड़ कर टाटगढ़ पुलिस के हवाले किया। मामले में आगे की कार्रवाई संबंधित थाना की पुलिस करेगी। पुलिस के अनुसार सोजत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खारिया नींव निवासी नूर मोहम्मद पुत्र नाथू खान तेली, संजय

22 पुत्र रामवीर यादव निवासी बसरी, यूपी, शैतान व उसके भाई अनोप पुत्र बहादुर वादी निवासी बिरावास को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने टाटगढ़ क्षेत्र के गांव बड़ाखेड़ा गांव में दिलीप चंदेल के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर मय पानी की टैंकर चुराना कबूल किया।

चोरों ने ट्रैक्टर को पूरी तरह खोल कर बिखेर दिया : चोरी कर यहां लाने के बाद चारों आरोपियों ने ट्रैक्टर के सभी पुर्जे खोल कर उसे पूरी तरह बिखेर दिया और वे इस माल को बेचने की फिराक में लगे हुए थे, लेकिन अचानक सोजत पुलिस के एएसआई जगदीश नायक, कांस्टेबल संपत खीची, ठंडीराम मीणा, सुनील कुमार जाट की टीम ने मौके पर पहुंच कर चोरी का माल बरामद कर लिया व चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सूचना पाकर टाटगढ़ पुलिस थाने के कर्मी भोमसिंह राजपूत मय टीम भी सोजत पहुंच गई। जिनको माल सहित आरोपियों को सुपुर्द कर दिया गया। इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी नूर मोहम्मद 10 दिन पूर्व ही भैंस चोरी के मामले में 6 माह जेल में रह कर आया ही था और उसने अपने साथियों के साथ इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि चोरी की इस वारदात में पकड़े गए इन चोरों ने और भी कई जगह वारदात को अंजाम दिया है व इन चारों के अलावा भी इस घटना में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।

तेल खत्म हुआ तो जीप के पीछे बांध कर लाए : घटना के बाद बीच रास्ते में ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो जाने से वे अपने साथ वारदात में प्रयुक्त पिकअप के पीछे ट्रैक्टर को बांध कर किसी तरह पेट्रोल पम्प पर ले आए। वहां ट्रैक्टर में डीजल भरा कर उसे सोजत क्षेत्र के गांव बिरावास पहुंच गए। जहां से आरोपियों ने ट्रैक्टर में पेट्रोल पम्प से डीजल भरवाया था। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ट्रैक्टर, पानी की टंकी उनके पास की पिकअप गाड़ी व चारो आरोपियों के चेहरे कैद हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया।
चार आरोपी पकड़े हैं टाटगढ़ क्षेत्र से चोरी हुआ ट्रैक्टर मय टंकी, वारदात में प्रयुक्त वाहन पिकअप को गांव बिरावास से बरामद कर लिए गए हैं एवं इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर टाटगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

post a comment