चुनाव परिणाम के अगले ही दिन बंद कर दी पिछली सरकार द्वारा चलवाई गई रोडवेज बस, यात्री परेशान
चुनाव परिणाम के अगले ही दिन बंद कर दी पिछली सरकार द्वारा चलवाई गई रोडवेज बस, यात्री परेशान
पिछले दो साल से करमावास से वाया कुशालपुरा होते हुए जोधपुर जाने वाली बस सरकार बदलते ही बंद कर दी गई है। पाली डिपो द्वारा संचालित इस बस से हाइवे के अंदरूनी हिस्सों में बसे करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को बडी राहत मिल रही थी। लेकिन चुनाव परिणामों के अगले ही दिन बस बंद हो जाने से लोगों की बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इस रूट पर चलने वाली यह इकलौती सरकारी बस थी। इस बस के जरिए सरकार को काफी अच्छा राजस्व भी मिल रहा था। लेकिन इसके बावजूद बस बंद कर दिए जाने के चलते इस इलाके के लोगों में नई सरकार के प्रति रोष भी है।
आजादी के बाद पहली बार चली थी सरकारी बस : सुबह साढ़े छह बजे करमावास पट्टा से रवाना होकर दोरनडी, पिपलिया कलां, कुशालपुरा, चावंडिया कलां, झांझनवास, बिंझवाडिया और बिलाड़ा होते हुए यह बस सुबह करीब ग्यारह बजे जोधपुर पहुंचती। जिन गांवों से होकर यह बस निकल रही थी उनमें से अधिकांश गांवों में आजादी के बाद पहली बार सरकारी बस सेवा प्रारंभ हुई थी। इससे पूर्व सालों तक निजी बस चालकों ने इन रूट्स पर बसें चलाकर बड़ा मुनाफा कमाया। लेकिन इस बस के प्रारंभ होने के बाद कई निजी बस चालकों को अपनी सेवाएं बंद करनी पडीं क्योंकि क्षेत्र के लोग सरकारी बस में सफर कर राजस्व बढ़ोतरी करवाना चाहते थे जिससे बस बंद करने का कोई बहाना अधिकारियों को न मिल पाए। लेकिन लोगों की इस कोशिश के बावजूद रोडवेज के अधिकारियों ने बस बंद कर ही दी।