सोजत-जोधपुर स्टेट हाईवे पर सोजत से बाईपास की मांग
सोजत-जोधपुर स्टेट हाईवे पर सोजत से बाईपास की मांग
सोजत के बीच से निकल रहे स्टेट हाईवे को सिटी से बाईपास निकालने की मांग करते हुए नागरिक लामबंद होकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे। उन्होंने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। नगरपालिका उपाध्यक्ष जुगलकिशोर निकुम और पूर्व चेयरमैन मोहनलाल टाक की अगुवाई में दिए ज्ञापन में बताया कि स्टेट हाईवे ५८ जो सिटी के बीच में आ रहा है, उससे करीब 300 परिवार प्रभावित होंगे।
कई मकान और दुकानें हाईवे में चली जाएंगी। इसके अलावा ये रोड मेला मैदान के बीच में आ रहा है। ऐसे में यहां शीतला माता मेला जोधपुर संभाग में सबसे ज्यादा दिनों तक भरता है। उसके लिए उतनी बड़ी जगह शहर में मिलना मुश्किल है। यहां पर रावण दहन भी होता है, गणगौर मेला भी भरता है।