15 दिन में रोडवेज बस से दूसरा हादसा, चालक को झपकी आने से बस ट्रक से टकराई, 20 यात्री घायल
शहर की सीमा में फोरलेन हाईवे पर 15 दिन में दूसरा सड़क हादसा बुधवार सुबह फिर सामने आया।
शहर की सीमा में फोरलेन हाईवे पर 15 दिन में दूसरा सड़क हादसा बुधवार सुबह फिर सामने आया। इस बार भी माना जा रहा है कि चालक ओवर डयूटी कर रात को जयपुर से रवाना हुआ, जो बस को जालोर लेकर जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 5 बजे थकान के चलते नींद की झपकी आने से चालक संतुलन खो बैठा और बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में रोडवेज बस ड्राइवर व कंडक्टर समेत 18 यात्री घायल हो गए। इनमें से चार घायलों का उपचार चल रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई। यह हादसा सोजत के निकट नागा बेरी के पास हुआ। रोडवेज की डीलक्स बस जयपुर से जालोर जा रही थी। घटना के बाद एंबुलेंस 108 व सोजत थाना प्रभारी गौरव अमरावत व ड्यूटी ऑफिसर जगदीश नायक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सोजत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे के दौरान रोडवेज बस जिस ट्रक के पीछे घुसी। वह ट्रक भी आगे चले रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया। हादसे में बस के अलावा दोनों ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में ट्रक चालक फिरोज पुत्र कासिम निवासी जूनागढ़, गुजरात, रोडवेज बस का कंडक्टर अशोक पुत्र बंशीलाल वाल्मीकि निवासी घाणेराव, बस चालक चंडावल निवासी रामचंद्र पुत्र पारसमल सेन के अलावा जयपुर के गलता गेट निवासी युवक चंद्रप्रकाश पुत्र जगदीश मीणा, तुलाराम पुत्र छोटेलाल निवासी उत्तरप्रदेश गंभीर घायल हुए। इसके अलावा भरतपुर निवासी सुरेन्द्र पुत्र जगदीश गुर्जर, जयप्रकाश पुत्र उदयभान गुर्जर, शेखर पुत्र जगदीश कोली व यूपी के आगरा निवासी रमेश पुत्र हाकमसिंह यादव भी घायल हुए।
नौकरी ज्वाइन करने जा रहे कई युवा भी घायल
हादसे में वह युवा भी घायल हुए, जो थर्ड ग्रेस शिक्षक पद पर ज्वाइन करने के लिए जालौर जा रहे थे। सोमवार को ही न्यायालय ने याचिकाओं का निस्तारण करते हुए राज्य सरकार की और से नौ माह पूर्व निकाली गई तृतीय श्रैणी प्रथम लेवल की परीक्षा प्रणाली पर रोक हटा ली थी। सरकार ने तीन दिन में सभी अभ्यर्थियों को नौकरी देने के आदेश दिए थे। इसके चलते जयपुर व भरतपुर के कुछ सफल अभ्यर्थी जालौर में पोस्टिंग के लिए इस बस में जालौर जा रहे थे।
सोजत. हादसे में क्षतिग्रस्त रोडवेज बस एवं राजकीय अस्पताल में घायलों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।