सोजत में ई-मित्र पर रेलवे पुलिस की कार्रवाई
सोजत | रेलवेकी बिना स्वीकृति के संचालित शहर के एक ई-मित्र की दुकान पर रविवार को रेलवे पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए संचालक का कम्प्यूटर जब्त कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सोजत रोड आरपीएफ प्रभारी अजयकुमार ने बताया कि ई-मित्र संचालक विशाल को बिना किसी रेलवे की अधिस्वीकृति के बावजूद फर्जी आई-डी के आधार पर अलग-अलग जगहों से रेलवे के तत्काल ऑनलाइन टिकट निकाल कर उसे ऊंचे दामों में ग्राहकों को बेचने के आरोप में उसका कम्प्यूटर सहित रिकाॅर्ड जब्त कर हिरासत में लिया है।