तेज अंधड़ से गिरा BSNL का टॉवर बाधित रहेगी सेवाए

तेज अंधड़ से गिरा BSNL का टॉवर बाधित रहेगी सेवाए

सोजत | देर रात आये तेज अंधड़ से सोजत BSNL ऑफिस मे लगा bsnl   का बड़ा वाला टॉवर गिर गया  जिस से कोई

भी किसी प्रकार से चोट ग्रस्त नही हुआ  एवं  टॉवर के गिरने की जोरदार आवाज से आस पास  में रहने  वाले लोगो में डर का माहोल छा गया

और एक महिला के बुरी तरह डर जाने से उसे होस्पीटल ले जाया गया | इस घटना से BSNL की सेवाए कई दिनों तक बाधित रहेगी

साथ ही लगातार दूसरे दिन चली धूल भरी हवाओं से भी परेशान रहे। तेज हवाओं से जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, समारोह के लिए लगाए गए टेंट और दुकानों के बाहर लगे बोर्ड और बैनर भी टूटकर गिर गए। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी चमकती रही। वहीं जिले में देर रात तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। बुधवार को जिले में तेज आंधी चलने से कई जगहों पर कांटों की बाड़ भी खेतों में दूर-दूर तक बिखर गई।

post a comment