समस्याआें को लेकर सोजत एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

समस्याआें को लेकर सोजत एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सोजत | रूपावासग्राम के नागरिकों ने गांव की विभिन्न मूलभूत समस्याआें के निराकरण को लेकर गुरुवार को उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर 15 दिन में समस्याआें के निस्तारण करने की मांग की। इसके अलावा इन मांगों की पूर्ति नहीं होने पर गांव के उपसरपंच कृपालसिंह राजपुरोहित द्वारा 7 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने की चेतावनी दी। उपसरपंच राजपुरोहित की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि रूपावास बड़ा गांव है, फिर भी वहां पर डिस्कॉम का कोई लाइनमैन नहीं है। गांव में मरूधरा ग्रामीण बैंक की शाखा नहीं है। स्टेट हाईवे पर होने के बावजूद आवागमन के लिए रोडवेज की सुविधा नहीं है। गांव में जीएलआर स्वीकृत हो गया है, लेकिन अभी तक उसका निर्माण नहीं किया गया। गांव की स्कूल में भौतिक जीव विज्ञान के प्राध्यापकों के पद खाली है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

post a comment