प्रजापत समाज के 108 गांवों के समाजबंधुओं की बैठक

प्रजापत समाज के 108 गांवों के समाजबंधुओं की बैठक

सोजत रोड| कस्बेके श्रीयादेवी मंदिर में प्रजापत समाज के 108 गांवों के समाजबंधुओं की बैठक पट्टी अध्यक्ष कालूराम जलवानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में मृत्युभोज पर किए जाने वाले अनावश्यक व्यय पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही सामूहिक विवाह शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। घेवरराम बासनी ने समाज के नियमों को तोड़ने वालों को पाबंद करने का सुझाव दिया। मंदिर अध्यक्ष हेमाराम प्रजापति सवराड़ ने समाज में व्याप्त नशा प्रवृति पर पूर्णतया रोक लगाने का सुझाव दिया।

post a comment