पाचुंडा ग्राम | उज्ज्वला योजना के तहत 39 परिवारों को गैस चूल्हे किए वितरित
उज्ज्वला योजना के तहत 39 परिवारों को गैस चूल्हे किए वितरित
सोजत | समीपवर्ती पाचुंडा ग्राम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 39 परिवारों को गैस चूल्हे वितरित किए गए। इस अवसर पर गैस चूल्हे के इस्तेमाल के लिए ग्रामीणों को सुरक्षा कैम्प के जरिए उपयोगी जानकारी दी वही दूसरीऔर जैतारण रायपुर पंचायत समिति की बिराठियां कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्ज्वला दिवस मनाया गया समारोह में चिन्हित परिवारों को योजना के तहत लाभान्वित किया समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान शोभा चौहान ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कारगर साबित होगी। आईआेसी जीएम अमरज्योति बोरदोलई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन देकर लोगों को लाभान्वित करना है।