बिजली के तारों को सही करने की मांग

बिजली के तारों को सही करने की मांग

सोजत | सोजतब्लॉक कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन देकर बासनी मूथा मार्ग पर सड़क पर झूलते तारों को ठीक करवाने की मांग की है। पूर्व ब्लॉक संगठन रतनप्रकाश ईचरशा की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में बताया कि बासनी मूथा मार्ग पर मुख्य रोड पर बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बारे में डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक इन्हें ठीक नहीं किया गया है।

post a comment