तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने से घायल हुए युवक के पास मिली पिस्टल व तीन कारतूस
तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने से घायल हुए युवक के पास मिली पिस्टल व तीन कारतूस
सोजत | सोजत रोड कस्बे में फुलाद मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने बुधवार शाम को तेज गति से बाइक पर जा रहा युवक स्लिप होकर घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने पहचान करने के लिए घायल युवक की तलाशी ली तो उसके पास पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिससे पिस्टल व कारतूस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बुधवार शाम को सरदारपुरा, सोजत निवासी आरोपी बाइक लेकर सोजतरोड की तरफ जा रहा था। फुलाद मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत गिर कर घायल हो गया। सूचना पर सोजत रोड चौकी प्रभारी जेठूदान चारण दल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास देसी पिस्टल व तीन कारतूस मिलने पर एक बारगी तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस ने घायल का अस्पताल में उपचार करा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।